मान लो कि तुम मोहन की तबीयत पूछने जाते हो? तुम अपने और मोहन के बीच की बातचीत को संवाद के रूप में लिखो।

मैं- मोहन कैसे हो, सुना तुम्हारे पेट में दर्द है?

मोहन- हां सुबह से ऐसे-ऐसे हो रहा है।


मैं- ऐसे-ऐसे मतलब कैसे? ये तो मैं पहली बार सुन रहा हूं।


मोहन- बस ऐसे-ऐसे हो रहा है?


मैं- अच्छा, कल से तो स्कूल खुल रह हैं? तुम कैसे आओगे फिर?


मोहन- जब ऐसे-ऐसे होना बंद हो जाएगा, तब आऊँगा।


मैं- तुम्हारे बिना तो क्लास में रौनक ही नहीं रहेगी।


मोहन- क्या करूं, तबीयत ठीक होती तो जरूर आता।


मैं- ठीक है, दवा खाओ और जल्दी ठीक होने की कोशिश करो।


मोहन- हाँ, ठीक है।


मैं- अब मैं चलता हूँ। कल स्कूल जाते समय फिर एक बार आऊँगा। अगर पेट ठीक हो जाए तो तुम भी तैयार रहना।


मोहन- अच्छा भाई, ठीक है।


1